मुंगेर, मई 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । ट्यूशन नहीं पढ़ाने की बात पर रविवार की अपराह्न नयारामनगर थानान्तर्गत कन्तमोड़ मोड़ के समीप बाइक महमदा पाटम निवासी प्राइवेट शिक्षक रविश राज की बाइक रोक कर केशोपुर जमालपुर निवासी गुलशन कुमार सहित तीन अन्य युवकों ने जमकर मारपीट की और फरार हो गए। रविश बाइक पर सवार होकर मुंगेर की ओर से महमदा पाटम अपने घर जा रहा था, तभी गुलशन सहित तीन अन्य युवकों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक मारपीट करने लगा। मारपीट में घायल रविश राज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल रविश ने बताया कि वह जमालपुर केशोपुर में निरंजन सिंह के यहां दो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। यहां ट्यूशन पढ़ाने से गुलशन कुमार मना करता था। यह बात उसने निरंजन सिंह को बताई। इस पर निरंजन सिंह ने ट्यूशन पढ़ाना जारी रखने की बात कही। रविवार को जब वह मुंग...