गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मार्च 2 -- गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा के साथ उसके ट्यूशन टीचर ने डेढ़ साल पहले ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की थी। छात्रा ने उस समय पढ़ाई के डर से किसी को कुछ नहीं बताया। अब आरोपी ट्यूशन टीचर ने छात्रा का आपत्तिजनक फोटो अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाया तो परिजनों को घटना का पता चला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने 28 फरवरी को पुलिस से इस संबंध में शिकायत की थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पिछले दो वर्षों से क्षेत्र की ही एक सोसाइटी में वैभव शर्मा नामक व्यक्ति से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। कुछ दिन पहले उन्होंने टीचर के सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर अपनी बेटी का आपत्तिजनक...