संभल, नवम्बर 15 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शनिवार सुबह ट्यूशन जा रही थी। आरोप है कि गांव का ही एक युवक रास्ते में आकर उसे रोककर छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना बताई, जिसके बाद स्वजन उसे लेकर रजपुरा थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी मियां जान ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...