महाराजगंज, नवम्बर 25 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। साइकिल से ट्यूशन जा रही छात्रा को तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दिया, जिसमें छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। पिकअप की चपेट में आकर छात्रा दूर तक घिसटती चली गई थी। हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गया। क्षेत्र के लौकही गांव की सुनीता (14) पुत्री विनोद सोमवार की सुबह अपने गांव से ट्यूशन के लिए रोज की तरह साइकिल से बहदुरी बाजार के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही छात्रा बहदुरी मेन रोड पर पहुंची कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गयी। हादसा इतना भयंकर था कि छात्रा पिकअप के साथ काफी दूर तक घिसटती चली गयी। तेज आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग मौके की तरफ दौड़े। इसी बीच मौका पाकर प...