भागलपुर, दिसम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्यूशन जाने के दौरान एक 12 वर्षीय छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी। तेज रफ्तार हाईवा चालक ने सड़क किनारे खड़े छात्र को ठोकर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक बालक धीरज कुमार बाथ के धांधी बेलारी निवासी कृष्णा कुमार का बेटा था। वह आठवीं कक्षा का छात्र था। घटना गुरुवार की सुबह पांच बजे के करीब शंभूगंज मोटर के पास की है। बरारी पुलिस कैंप द्वारा छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के पिता धीरज ने फर्द बयान दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बेटा पैदल ही असरगंज ट्यूशन जा रहा था। इसी दौरान वह शंभूगंज मोटर के पास सड़क किनारे खड़े ऑटो के नजदीक से गुजर रहा था। तभी हाईवा चालक ने ऑटो में टक्कर मारते हुए धीरज को भी ठोकर मार द...