गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। सेक्टर-69 स्थित ट्यूलिप पर्पल सोसाइटी में शनिवार देर शाम को विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य पार्क में आयोजित इस कार्निवाल में बच्चों और बड़ों के लिए खेलों और गतिविधियों का एक मनोरंजक मिश्रण प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने मजेदार खेलों, सवारियों और प्रतियोगिताओं का आनंद लिया। इस मौके पर खाने-पीने, कपड़े, खिलौने और हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगे थे, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...