रांची, जुलाई 29 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रिंग रोड सिमलिया स्थित ट्यूलिप अस्पताल से तीन चोर बिजली का तार काट लिया और यूपीएस की बैट्री उठा ले गए। घटना रविवार रात 12 बजे की है इससे ओपीडी सहित अन्य सेवाएं प्रभावित हुई। जानकारी के अनुसार, रात में तीन चोर मुख्य बिल्डिंग के डायलिसिस यूनिट में घुसते हैं। चोरों को पूरी जानकारी थी कि कौन सा सामान कहां रखा है। इसके बाद चोर अस्पताल के प्रत्येक कमरे में लगे 40 हजार रुपये के ऑक्सीजन का कॉपर तार काट लिया। वहीं 60 हजार की यूपीएस बैट्री और एक लाख रुपये के इलेक्ट्रिक वायरिंग के लिए रखे तार लेकर चलते बने। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में रातू थाना को सूचना दी गई है, परंतु समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। प्रबंधन ने चोरों का पता बताने वाले को नकद इनाम देने की बा...