जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर, संवाददाता। ट्यूब्स डिवीजन में स्पेशल सेपरेशन स्कीम (एसएसएस) लागू हुए करीब एक माह बीत चुका है। इस दौरान 104 कर्मचारियों ने इस योजना के लिए आवेदन किया, जिन्हें प्रबंधन की स्वीकृति मिल चुकी है। सूत्रों के अनुसार, प्रबंधन ने एसएसएस का लगभग पूरा लक्ष्य हासिल कर लिया है। हालांकि, कर्मचारियों द्वारा योजना लेने के लिए दबाव डाले जाने के आरोप भी सामने आए थे, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि इस बार संशोधित स्कीम में सेवानिवृत्ति के बाद छह माह के अंतिम बेसिक और डीए का शत-प्रतिशत एकमुश्त अतिरिक्त भुगतान का प्रावधान रखा गया है, जो कर्मचारियों के लिए आकर्षण का मुख्य कारण बना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...