जमशेदपुर, मई 25 -- टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन में पदस्थापित हेड जयकृष्ण पांडा (जेके पांडा) के कार्यस्थल पर नशा सेवन के मामले में जांच की जाएगी। आइएल-3 ग्रेड के अधिकारी पांडा शुक्रवार को ट्यूब्स डिवीजन के एसटी मिल में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए गए थे। अब इस मामले की सोमवार को आंतरिक जांच होने की संभावना है। जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि क्या टाटा स्टील के तय प्रोटोकॉल के अनुसार पांडा के रक्त का नमूना लिया गया था या नहीं। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इसके कारणों की भी पड़ताल की जाएगी। कंपनी की प्रक्रिया के तहत ब्रेथ एनालाइजर में अल्कोहल की पुष्टि होने पर फर्स्ट एड में रक्त जांच की जाती है, जिसे बाद में लैब में भेजा जाता है। रिपोर्ट में पुष्टि होने पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है। इससे पूर्व टाटा वर्कर्स यूनियन के कई कमेटी सदस...