जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन के कर्मचारियों के लिए स्पेशल सेपरेशन स्कीम यानि एसएसएस लाया गया है। एसएसएस का लाभ लेने के लिए प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को स्कीम के लाभ के बारे में समझाया जा रहा है। बताया गया कि कुछ कर्मचारियों ने समझाने के बावजूद स्कीम का लाभ लेने से मना कर दिया। इसके बाद प्रबंधन ने गुरुवार को इन कर्मचारियों का पंजाब स्थित प्लांट के एचआर विभाग के अधिकारियों से संवाद कराया गया। इन कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि अगर वे लोग एसएसएस लेते हैं तो उनलोगों को यहां के टाटा स्टील के प्लांट में प्राथमिकता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...