जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन में कर्मचारियों के लिए स्पेशल सेपरेशन स्कीम (एसएसएस) लागू की गई है। प्रबंधन लगातार कर्मचारियों को इस स्कीम का लाभ लेने के लिए काउंसिलिंग कर रहा है, जिससे कर्मचारियों में भय और तनाव व्याप्त हो गया है। शनिवार को इसका असर देखने को मिला जब इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारी देव कुमार, जो ए शिफ्ट (सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक) में ड्यूटी पर थे, कई बार फोन आने के कारण घबराकर बीच में ही ड्यूटी छोड़कर घर चले गए। प्रबंधन ने ड्यूटी छोड़कर जाने के आरोप में उन्हें चार्जशीट जारी कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...