गुड़गांव, मई 14 -- रेवाड़ी,संवाददाता। गांव पाली स्थित एक ट्यूबवैल से डेढ़ लाख रुपये के एल्युमिनियम के पाइप व पीतल की नोजल चोरी हो गई। कुंड चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव पाली के महेन्द्र सिंह ने कहा कि भालखी मार्ग पर उसने ट्यूबवैल किया हुआ है। वहां बनी कोटड़ी के पास उसने व परिवार के जितेन्द्र ने 39 पाइप एल्युमिनियम व नोजल रखी हुई थी। साथ ही उसके भाई सुरेश ने भी 17 नोजल व 34 पाइप रखे हुए थे। 12 मई की शाम तक सभी पाइप व नोजल सेफ रखे हुए थे। लेकिन जब 13 मई की सुबह वह कोटड़ी के पास पहुुंचा तो सभी नोजल व पाइप चोरी हो चुके थे। जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। उसने अपने स्तर पर पाइप का खोजा, लेकिन सुराग नहीं लगने पर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्यूबवैल से हजारों रुपयों की केबल चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद र...