मेरठ, मई 6 -- दौराला के ग्राम खेड़ी में ट्यूबवैल पर पानी पीने के दौरान हुआ विवाद सोमवार को तूल पकड़ गया। दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने छत से पथराव कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। दो महिला समेत 13 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम खेड़ी में मुकेश का परिवार रहता है। रविवार शाम मुकेश की पत्नी सुरेखा, बेटा कुनाल व अनुज खेत पर काम करने के बाद पड़ौसी जगपाल की ट्यूबवैल पर पानी पीने चले गए। आरोप है जगपाल ने ट्यूबवैल पर पानी पीने से रोका और मारपीट कर दी। उस समय तो लोगों ने मामला शांत करा दिया। अगली सुबह जगपाल का बेटा सिविक, मुकेश के घर के सामने से बुग्गी लेकर निकला। आरोप है उसने मुकेश के परिवार के लोगों को डंडा दिखा दिया। इस पर सिविक पक्ष के दर्जनों भर लोग मुकेश के घर में घुस ...