हाथरस, जुलाई 12 -- फोटो - 26- करंट से झुलसा लाइनमैन। फोटो- 27- बिजलीघर पर जमा हुए लोग। फोटो- 28- बिजली घर के बाहर खड़े कई गांवों के लोग। ट्यूबवैल के तार जोड़ते वक्त करंट लगने से सुलसा लाइनमैन, लोगों ने किया हंगामा - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अल्हेपुर में हुआ हादसा - करंट लगने से झुलसे लाइनमैन को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती हाथरस। चंदपा क्षेत्र के अल्हैपुर में ट्यूबवैल के तार जोड़ते वक्त लाइनमैन को करंट लगने से सुलस गया। हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। झुलसे लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने बिजलीघर पर हंगामा किया। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गावं अल्हैपुर निवासी प्ररवेज पुत्र दीन मोहम्मद ककोडी अल्हैपुर विद्युत सब स्टेशन पर लाइनमैन है। शुक्रवार क...