हरदोई, मई 2 -- हरदोई। बालामऊ से कपड़ा लेकर बाइक से फुफेरे भाई के साथ घर लौट रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि फुफेरा भाई घायल हो गया। यह हादसा सहोरिया बुजुर्ग गांव के निकट ट्यूबवेल से बाइक टकराने से हुआ। बघौली थाना क्षेत्र के सहोरिया बुजुर्ग निवासी भानु का 16 वर्षीय पुत्र मोहित जम्मूकश्मीर में मेहनत मजदूरी करता था। बताया गया है कि गुरुवार को फुफेरे भाई कछौना थाना क्षेत्र के तुसोरा गांव निवासी बसंत की बारात जानी है। उसी में शामिल होने के लिए मोहित तुसोरा गांव में बुधवार की शाम गया था। वहां से अपने फुहेरे भाई पुष्पेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर बालामऊ कपड़ा खरीदने के लिए आया था। यहां से वापस शाम को घर जा रहा था। तुसौरा गांव के पास ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने ट्यूबवेल की दीवार से टकरा गई। जिसमें दोनों भाई घायल हो गए। मोह...