बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- क्षेत्र के गांव भुन्ना जाटान निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने पड़ोसी किसान को ट्यूबवेल से पानी देने के लिए इन्कार कर दिया था। इसको लेकर खेत में यूरिया खाद लगाने के दौरान उनके गांव में रहने वाले श्रीकांत, शिवकुमार, प्रवेश, गीता, आराधनी और ग्राम रुकनपुर निवासी नवदीप अपने हाथों में डंडे, बलकटी, पाइप और सरिया लेकर आ गए। आरोप है कि उक्त लोगों ने उससे, उसके भाई ललित और पत्नी विनीता के साथ पिटाई कर दी। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट से पीड़ित अनिल और भाई ललित गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...