बाराबंकी, जनवरी 27 -- फतेहपुर। फतेहपुर कोतवाली के गोड़ियनपुरवा मजरे टांडा निजाम अली में खेत पर चल रहे पम्पिंग सेट में फंस कर एक बालक की मौत हो गई। गोड़ियनपुरवा गांव के निवासी कृष्णपाल चौहान के दो पुत्र हैं। इनका बड़ा पुत्र मंजेश (12) रविवार शाम गांव के बाहर खेतों की ओर गया था। यहां कुछ ही दूर रामदुलारे के खेत में आलू फसल की सिंचाई के लिए पम्पिंग सेट चल रहा था। प्यास लगने पर मंजेश वहां पहुंच कर पम्पिंग सेट से पानी पीने लगा। लेकिन इस दौरान गले मे पड़ा उसका मफलर इंजन के पंखे में फंस गया। वह चीखने चिल्लाने लगा। जब तक उसके परिवार व आसपास खेत पर काम करने वाले मौके पर पहुंचते तब तक मफलर से गला करने के कारण मंजेश की मौत हो चुकी थी। आनन फानन इंजन बंद कर मंजेश को इंजन से अलग किया। खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ...