बुलंदशहर, मई 10 -- दोस्त के घर आए युवक की ट्यूबवेल पर नहाते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना से दोस्त के परिजनों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार रात जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव थाप खेड़ा निवासी 40 वर्षीय सरवन पुत्र सुखराम अपने दोस्त हेमंत के साथ गांव दुगरऊ में राकेश के घर आया था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह ट्यूबवेल पर नहाते समय सरवन करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की चीख सुनकर आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। वहां चिकित्सकों ने घायल सरवन को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर दोस्त के परिजनों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों तथा पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...