लखीमपुरखीरी, जून 11 -- ट्यूबवेल में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव देर रात तक उठने नहीं दिया। सूचना पर पहुंचे एसओ के काफी समझाने और हर सम्भव मदद के आश्वासन पर परिजन माने और फिर पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। मृतक की पत्नी ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कस्बा निवासी साजिद अली पुत्र जाहिद अली सोमवार को साइकिल से खेत में आधे पर बोए केले की फसल देखने गया था। वहीं खेत से पहले लगे ट्यूबल पर साजिद पानी पीने गया था। बताया जाता है कि ट्यूबल के टैंक में करेंट लगने से टैंक में गिरने से उसकी डूबकर मौत हो गयी थी। करीब पांच घंटे साजिद का शव वहीं टैंक में पड़ा रहा। साजिद की साइकिल कमरे में खड़ी पाई गई। काफी तलाश करने पर शाम करीब छह बजे शव को लोगो ने टैं...