लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सरकारी ट्यूबवेल पर नहा रही युवती के साथ दो युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि मंगलवार को वह अपने भाई के साथ स्कूटी से बनवारीपुर में लगे सरकारी ट्यूबवेल पर नहाने गई थी। इसी बीच दो अज्ञात युवक वहां आए और उससे ट्यूबवेल से हटने के लिए कहा। युवती ने कुछ देर तक न हटने की बात कही तो युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि युवक युवती से अश्लील बातें करने लगे। युवती ने विरोध किया तो उससे अभद्रता की और मोबाइल व स्कूटी की चाभी छीन ली। किसी तरह युवती के भाई ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, इससे पहले ही दोनों आरोपी मौके से ...