मेरठ, दिसम्बर 22 -- किठौर। ललियाना में ट्यूबवेल पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग को पुलिस ने रविवार दोपहर राधना नहरपुल पर हुई मुठभेड़ में दबोच लिया। पकड़े गए गैंग से पुलिस ने चोरी किए सामान के अलावा एक तमंचा, कारतूस, बाइक चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद करने का दावा किया है। 10 दिसंबर की रात ललियाना निवासी अब्दुल कादिर पुत्र बशीरुद्दीन के ट्यूबवेल से स्टार्टर, केबल, डोरी चोरी हो गए थे। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में उम्मेद पुत्र अलाउद्दीन निवासी बिसौला, इंचौली हाल पता लडपुरा थाना भावनपुर, शायर उर्फ शेरअली पुत्र मुस्लिम रजा निवासी के. ब्लॉक घोसीपुरा लोहियानगर और बोबी पुत्र हरपाल निवासी लडपुरा भावनपुर के नाम सामने आए। पुलिस तभी से इनकी तलाश में थी। रविवार दोपहर पुलि...