शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- कलान, संवाददाता। बाराकलां चौकी क्षेत्र के तिलौआ गांव में सोमवार की सुबह नल की मरम्मत के दौरान करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम फैल गया और परिवारों में कोहराम मच गया। कमल देव सिंह, निवासी बाराखुर्द, अपने ट्यूबवेल पर खेत की रखवाली करने गए थे। सत्यवीर भी उनके पास पहुंचे और दोनों ने नल की मरम्मत का प्लान बनाया। सत्यवीर के घर पहुंचकर दोनों नल की सरिया निकालने लगे, लेकिन घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को भूल गए। अचानक करंट दौड़ने से दोनों झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कमल देव अविवाहित थे और पिता कुछ समय पहले ही गुजर चुके थे। उनके दो बहनों की शादी तय थी। सत्यवीर भी अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए। कमल देव का सत्यवीर के परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध था, दोनों रोजाना एक-दूस...