संवाददाता, दिसम्बर 1 -- यूपी के सहारनपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव पाजराना में ट्यूबवेल पर काम कर रहे युवक की हत्या कर उसका शव झोपड़ी में रखकर जला दिया। पुलिस ने एक नामजद सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है। वारदात रविवार देर रात की है। मृतक के भाई दानिश ने बताया कि उसका बड़ा भाई तारिक रविवार रात गांव के पास अपने ट्यूबवेल पर काम कर रहा था। आरोप है कि गांव का ही नवाब उनसे रंजिश रखता था, उसने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पहले उसके भाई की हत्या कर दी। इसके पश्चात ट्यूबवेल के पास बनी झोपड़ी में आग लगाकर शव को जला दिया। झोपड़ी में आग देखकर गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसके भाई का शव प...