हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कमलुवागांजा क्षेत्र की बोरा कॉलोनी में ट्यूबवेल खराब होने से सोमवार को पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप रही। दो माह में ही दोबारा ट्यूबवेल खराब होने से स्थानीय लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। हल्द्वानी में सालभर पेयजल का संकट बना रहता है। वहीं लगातार खराब हो रहे ट्यूबवेल पानी का संकट बढ़ा रहे हैं। बोरा कॉलोनी कमलुवागांजा में ट्यूबवेल खराब होने के कारण पेयजल सप्लाई बंद हो गई है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय टैंकर से भी पानी नहीं पहुंचने पर निजी टैंकर मंगाना लोगों की मजबूरी बन गया। इसके लिए उन्हें घरेलू बजट में कटौती कर भुगतान करना पड़ रहा है। जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि ट्यूबवेल की मोटर में तकनीकी दिक्कत आने से सप्ल...