कन्नौज, अगस्त 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के ट्यूबवेल नंबर 11 और 12 की खराबी के कारण नगर के कई मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित होने की समस्या से जूझते रहे। वार्ड सभासद पूनम शाक्य ने पालिका प्रशासन को समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र निस्तारण कराए जाने की गुहार लगाई। नगर पालिका के वार्ड नंबर 7, जवाहरनगर की सभासद पूनम शाक्य ने बताया कि उनके वार्ड के अंतर्गत मां कालिका देवी मंदिर के सामने स्थित ट्यूबवेल नंबर 11 और सराफान के ट्यूबवेल नंबर 12 की खराबी के कारण क्षेत्र के कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप हो गई है। यह समस्या स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर असुविधा का कारण बन रही है। जानकारी के अनुसार, ट्यूबवेल नंबर 11 पर गुरुवार की रात्रि से समरसेबल पंप नहीं चल रहा है, जिसके कारण पानी की टंकी में पानी नहीं भर सका। वर्तमान पंप ऑपरेटर के अनुसार...