बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला शर्की गांव के बाहर बने एक ट्यूबवेल के हौद में नहाते समय गुरुवार को एक युवक की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक छा गया। सिविल लाइंस कोतवाली के मझिया गांव के रहने वाले बोहरनलाल 45 वर्ष पुत्र कन्हई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बोहरनलाल साइकिल से लौटते वक्त नहाने के लिए ट्यूबवेल पर रुका था। इसी दौरान वह हौद में नहाते समय डूब गया। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि युवक की मौत डूबने से हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी ह...