बदायूं, अक्टूबर 2 -- उघैती। खेत में सिंचाई करने गए युवक की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। गांव टेहरा निवासी अतर सिंह का 25 वर्षीय बेटा अमरीश यादव बीती रात लगभग ढाई बजे के करीब अपने खेत की सिंचाई करने के लिए गया था। इसी दौरान खेत में बने ट्यूबवेल में लगे स्टार्टर में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। सुबह खेत के नजदीक शौच को गए लोगों की नजर अचेत अवस्था मे पड़े युवक पर गई। युवक को अचेत अवस्था में देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन युवक को आनन फानन में सीएचसी सहसवान लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुं...