नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। जाफरपुर कलां इलाके में शुक्रवार तड़के आंधी-बारिश के बीच खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर एक पेड़ गिर गया। इस हादसे में कमरे में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस और दमकल की टीम ने मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों तीन बच्चों और उनकी मां को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक शख्स का इलाज जारी है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय अजय पत्नी 28 वर्षीय ज्योति, 7 वर्षीय बेटे आर्यन, 5 वर्षीय बेटे ऋषभ और 7 माह के प्रियांश के साथ खड़खड़ी नहर गांव के खेत में बने ट्यूबवेल के लिए बने कमरे में रहता था। वह जाफरपुर कलां के सुरेन्द्र यादव के खेतों में काम करता था। परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला था। शुक्रवार सुबह 5.26 बजे अजय ...