इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- भरथना, संवाददाता। भैंसई गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने खेतों में स्थित ट्यूबवेल के कमरे को निशाना बनाकर उसमें रखा जरूरी सामान पार कर दिया। चोरी की घटना का खुलासा शनिवार सुबह तब हुआ, जब आसपास के लोगों ने ट्यूबवेल के कमरे की पिछली दीवार टूटी हुई देखी। चोरी की यह घटना क्षेत्र में सक्रिय चोरों के हौसलों को तो दिखाती ही है, साथ ही इसमें पुलिस की ढीली कार्यशैली और अनदेखी भी उजागर होती है। कस्बा के मोहल्ला शुक्लागंज निवासी विश्वनाथ ने बताया कि उनका भैंसई गांव में खेत है जहां पर पानी की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगा हुआ है। शुक्रवार की शाम को कमरे को बंद कर घर गया था। सुबह करीब आठ बजे पड़ोसी का फोन आया कि ट्यूबवेल की दीवार टूटी हुई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्यूबवेल के कमरे में रखा केबल, कटआउट, स्टार्टर और जिंक ...