हरिद्वार, नवम्बर 29 -- शांतरशाह गांव के पास शनिवार को ट्यूबवेल के हौज में डूबकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शांतरशाह निवासी 27 वर्षीय संदीप शनिवार की सुबह अचानक पास ही बने ट्यूबवेल की हौज में गिर गया। हौज में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण की इस पर नजर पड़ी तो उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...