कन्नौज, जुलाई 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 जवाहरनगर के अंतर्गत मां कालिका देवी मंदिर के सामने लगे ट्यूबवेल नंबर 11 पर मंगलवार रात से सबमर्सिबल नहीं चल रही, इस वजह से पानी की टंकी भर नहीं सकी। जिससे उस क्षेत्र से जुड़े करीब आधा दर्जन मोहल्लों के लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ा। सभासद ने इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाए जाने की मांग की है। भैनपुरा की सभासद पूनम शाक्य ने पालिकाध्यक्ष, ईओ और जेई को भेजे शिकायतीपत्र में कहा है कि सॉरी रोड पर मां कालका देवी मंदिर के सामने ओवरहेड टैंक के लिए बने नलकूप संख्या 11 के पम्प ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि ट्यूबवेल की सबमर्सिबल मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे से अचानक खराब हो गई जिससे ओवरराइड टैंक नहीं भर रखा जिसकी वजह से सुबह पानी आपूर्ति छोड़ने में दिक्कत हुई जब पानी नहीं लोगों के घरों ...