बदायूं, सितम्बर 1 -- निजी ट्यूबवेल की बिजली बाधित करने से मना करना युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि पड़ोसी गांव के दबंगों ने आधी रात धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में घायल युवक को जिला अस्पताल से रेफर कर हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दबिश दी है। थाना क्षेत्र के गांव परसुरा के रहने वाले भान सिंह का निजी नलकूप कमालपुर और परसुरा के बीच बना है। शुक्रवार देर रात भान सिंह अपने भतीजे मुनीश के साथ सिंचाई कर रहे थे। तभी पड़ोसी दुर्विज, धर्मपाल, नंदकिशोर, तस्वीर व अननू ने अपने खेतों की सिंचाई के लिए बिजली लाइन पर कटिया डालने का प्रयास किया। पीड़ित पक्ष ने विरोध किया तो आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पह...