बदायूं, जुलाई 6 -- बदायूं,संवाददाता। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव बस्तरा निवासी युवक का शव खेतिहर इलाके में टयूबबैल की कुंडी में उतराता मिला। युवक खेतिहर इलाके में जानवरों को घास लेने गया था। देरशाम तक युवक जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाश करते हुए खेतिहर इलाके में पहुंचे। परिजन रात भर युवक को तलाशते रहे,लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह पड़ोसी गांव के लोग खेतों पर गए तो उन्होंने शव उतराता देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। गांव भरकुइयां के मजरा बस्तरा निवासी 36 वर्षीय सुभाष पुत्र दरियाव सिंह खेतीबाड़ी करता था। वह शुक्रवार शाम अपने जानवरों को घास लेने के लिए खेतिहर इलाके में गया था। देरशाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों...