चंदौली, अगस्त 13 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गांव जलीलपुर में बीते चार दिनों से ट्यूबवेल का मोटर जल जाने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। इससे ग्रामीणों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। वही मजबूरी में ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन है। ग्रामीणों ने चेताया जल्द ही मोटर मरम्मत नहीं कराया तो धरना प्रदर्शन करेंगे। जलीलपुर गांव में लगभग 200 घरों में ढाई हजार लोग रहते है। इनके पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए वर्षो पूर्व पंचायत भवन के पास मिनी ट्यूबवेल का निर्माण कराया गया था। ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकें। लेकिन मिनी टयूबवेल का मोटर चार दिन पहले जल गया। इससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। वही गांव में स्थित हैंडपंप से दूषित पानी आता है। लेकिन मजबूरी...