महाराजगंज, जुलाई 30 -- धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। धानी ब्लाक के ग्राम नौसागर में पिछले 20 दिनों से सरकारी ट्यूबवेल का मोटर जल जाने से सिंचाई कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है। बारिश न होने के कारण किसानों की फसलें सूखने लगी हैं। गांव के किसान सुरेश चौधरी, सुदामा, रामकरन, रामबहाल, धर्मेंद्र, रामकिशोर, तुलसीदास, विनोद, तूफानी, पुजारी, रामविजय और रामरतन ने बताया कि मोटर जलने की सूचना समय पर विभाग को दी गयी थी। लेकिन अब तक उसे नहीं ठीक कराया गया। किसानों ने बताया कि बारिश न होने से खेत सूख रहे हैं। ऊपर से ट्यूबेल से भी पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे धान की फसलें सूखने लगी हैं। किसानों का कहना है कि इस समय खेतों में सबसे अधिक पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन विभाग की उदासीनता से अब तक ट्यूबल नहीं बन पाया है। इस संबंध में सहायक अभियंता महेंद्र कुमार...