मऊ, दिसम्बर 27 -- इंदारा, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में बीती रात चोरों ने किसान के ट्यूबवेल का ताला तोड़कर दो हार्स पॉवर का मोटर चुरा ले गए। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से मोटर बरामदगी की मांग की है। मुहम्मदपुर बाबूपुर गांव निवासी किसान सुजीत कुमार के खेत में पानी चलाने के लिए ट्यूबवेल लगा है। शुक्रवार की रात्रि ट्यूबवेल का दरवाजा तोड़कर चोर चुरा ले गए। इस घटना की जानकारी किसान को शनिवार की सुबह उस समय हुई जब वह खेत की तरफ गया। उसने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी लेकर कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित ने कोपागंज थानाध्यक्ष को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस चोरों की खोजबीन में लग गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...