शामली, फरवरी 23 -- खंड विकास क्षेत्र के गांव आल्दी में किसानों ने विद्युत विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी ट्यूबवेल का कनेक्शन स्वीकृत न करने पर हंगामा करते हुए गहरा रोष प्रकट किया। हंगामा करने वाले किसानों ने एसडीओ पर कनेक्शन स्वीकृत करने के नाम पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। हालांकि विद्युत विभाग के एसडीओ ने किसान के आरोप को निराधार बताया है। गांव आल्दी निवासी किसान अनिल पुत्र जगपाल की पूर्व कृषि जमीन स्थित है। किसान ने कृषि भूमि की सिंचाई के लिए लाखों रुपए खर्च कर ट्यूबवेल का बोरिंग कराया है। किसान के अनुसार उसने बिजली घर पहुंचकर ट्यूबवेल के कनेक्शन की स्वीकृति हेतु फीस जमा करने के बाद आवेदन किया था। जेई ने मौके पर टीम भेज कर सर्वे भी कराया था। बिजली कनेक्शन के लिए राशि जमा करवाने के बाद भी किसान को बिजली निगम कार्यालय...