हजारीबाग, नवम्बर 8 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। अफ्रीकी देश टयूनीशिया में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों के अंतिम व तीसरे जत्थे की वापसी शुक्रवार को हुई। अंतिम जत्थे में शेष आठ मजदूर मुंबई के सीएसएमटी एयरपोर्ट पर उतरे। इसके पूर्व बुधवार को 31 तथा गुरूवार को नौ मजदूरों की वतन वापसी हो चुकी है। शेष बचे आठ मजदूरों की वापसी के साथ सभी 48 मजदूरों की वापसी हो गई। शुक्रवार को अपने वतन की मिट्टी को छूते हीं सभी मजदूर भावुक हो उठे। उनकी आंखे नम हो गई। सबों ने भारत भूमि को छूकर नमन किया। वतन वापसी की खुशी की सूचना सबों ने अपने घर में दी। सूचना पाकर परिजनों में भी जान में जान आई। सभी खुशी से झूम उठे। मजदूरों ने कहा कि अपने वतन से सुंदर कोई जहां नही। मजदूरों ने वतन वापसी कराने में मदद को लेकर भारत सरकार, झारखंड सरकार तथा सरकार को सूचना उपलब्ध कराने वाले स...