रांची, नवम्बर 8 -- हिन्दुस्तान ब्यूरो। अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के 48 प्रवासी कामगारों की सुरक्षित वापसी हो गई है। श्रमिकों की घर वापसी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास ने रंग लाया है। उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ की गई त्वरित पहल के कारण ही प्रवासी कामगारों की सुरक्षित वापसी संभव हो पाई है। बीते तीन माह से वेतन नहीं मिलने और आर्थिक संकट से जूझ रहे इन कामगारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था। जैसे ही मुख्यमंत्री को कामगारों की परेशानी की जानकारी मिली, उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधीन राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को सक्रिय किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए भारतीय दूतावास और संबंधित एजेंसियों के सहयोग से...