रांची, नवम्बर 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अफ्रीकी महादेश ट्यूनीशिया में फंसे 48 प्रवासी मजदूर मंगलवार से स्वदेश लौटेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद मजदूरों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित हो पायी है। सभी मजदूरों के पारिश्रमिक का भुगतान भी प्रारंभ हो गया है। लार्सेन एंड टुब्रो लिमिटेड द्वारा अब तक 30 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। कंपनी ने इन मजदूरों की वापसी के लिए हवाई टिकटों की व्यवस्था भी कर दी है। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को फंसे सभी मजदूर ट्यूनीशिया से भारत के लिए रवाना होंगे। सभी मजदूर हजारीबाग (19), गिरिडीह (14) और बोकारो (15) जिलों के निवासी हैं। इन्हें पीसीएल प्रेम पावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नामक कंपनी में काम करने के लिए भेजा गया था। पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने के कारण ये कामगार आर्थिक संकट का सामना कर रहे थ...