विकासनगर, नवम्बर 19 -- चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत देवधार रेंज टौंस नदी से रेत बजरी चुगान के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने प्रमुख वन संरक्षक को ज्ञापन भेजा। पीसीसीएफ को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे त्यूणी तहसील क्षेत्र में खत वन और सिविल सोयम वन में कहीं रेत-बजरी नहीं है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों को विकास कार्य और अपने निजी मकानों के निर्माण कार्य में परेशानी हो रही है। आसपास कहीं रेत-बजरी नहीं मिलती। लोगों को हिमाचल प्रदेश के सनैल या नेरवा से क्रेशर से महंगी रेत-बजरी खरीदनी पड़ती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग हमारे हक-हकूक खत्म कर रहा है जबकि जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों को आरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर, रेत और बजरी चुगान की छूट है। ग्रामीणों ने पीसीसीएफ को लिखा है कि हनोल से लेकर अटाल तक टौंस नदी मे...