विकासनगर, सितम्बर 18 -- त्यूणी क्षेत्र में ग्राम प्रधान रीता रावत की पहल पर वन विभाग के सहयोग से सेवा स्वच्छता अभियान के तहत पौधरोपण और स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान टौंस नदी के किनारों और मोटरमार्ग पर सफाई कार्य किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण और हरित प्रदेश की दिशा में योगदान देना था, बल्कि स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी रहा। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। संकल्प लिया कि वह आगे भी अपने क्षेत्र को स्वच्छ व हरा-भरा रखने के लिए सक्रिय योगदान देंगे। इस अभियान में ग्राम कोटी से सतपाल सिंह रावत सहित कई स्थानीय नागरिक शामिल हुए। वहीं वन विभाग की ओर से शिव प्रसाद गैरोला, दिनेश पंवार,जयपाल सिंह चौहान अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...