भभुआ, अगस्त 9 -- पुलिस ने नदी के बंगलवा घाट से शनिवार को बरामद किया शव भैंस को उसपार से लाने जाने के दौरान नदी डूबने से गई जान (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के टोड़ी के पास शुक्रवार को सुवरा नदी में डूबने से अधेड़ चरवाहा की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को शनिवार को बरामद किया। मृतक कैलाश मल्लाह टोड़ी पंचायत की नई बस्ती निवासी सरयू मल्लाह का बेटा था। मृतक के छोटे भाई रामविलास मल्लाह व बेटा रामाशंकर मल्लाह ने बताया कि कैलाश टोड़ी गांव निवासी पंचम दुबे की भैंसों की चरवाही करता था। शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे उनकी दो भैंस नदी के उस पार चली गई। दोनों भैंस को लाने के लिए वह नदी पार कर उस पार जा रहा था। इसी दौरान वह नदी के गहरे पानी में चला गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। उक्त लोगों ने बताया कि मृतक तैरना नहीं जानता था। जब कैला...