हापुड़, जनवरी 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर पालिका सीमा से टोल हटाए जाने की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 13वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद समाजसेवियों का हौसला कम नहीं हुआ। तहसील प्रांगण में चल रहे धरने को नगर पालिका परिषद के सभासदों, राष्ट्रीय गौ सेवा संघ, भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं एवं सनातन धर्म रक्षा वाहिनी भारत सहित विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया।धरनास्थल पर पहुंचे सभासदों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। सभासद विनय यादव ने कहा कि समाजसेवी पंकज लोधी द्वारा नगर पालिका सीमा से टोल हटाने की मांग पूरी तरह जनहित में है। वर्षों से क्षेत्र की जनता टोल की मार झेल रही है, जिसे अब समाप्त किया जाना न्यायसंगत है।सनातन धर्म रक्षा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रामदास महाराज ने कहा कि जन...