फतेहपुर, जनवरी 17 -- फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता। बाराबंकी के हैदरगढ़ के टोल में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की पिटाई के नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने बेरहमी से पिटाई करने वाले टोल कर्मियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई किए जाने की मांग। अधिवक्ताओं ने डीएम से जनपद के तीनों टोल प्लाजा में वकीलों की आईडी पर टोल प्री की सुविधाए दिए जाने की भी मांग की। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि लखनऊ से इलाहाबाद जाते वक्त अधिवक्ता से मामूली कहासुनी पर टोल कर्मी बर्बरता पर उतारू हो गए। अधिवक्ता को जान से मारने की नियत से पिटाई की गई, जिससे पूरा अधिवक्ता समाज नाराज है। मांग की आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ स्पीडीट्रायल हेतु शासन से कमेटी नियुक्त की जाए। अधिवक्ताओं ने हैदरगढ़ टोल को ...