नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- मेरठ-बागपत हाईवे पर स्थित बालैनी टोल प्लाजा पर रविवार देर रात कुछ युवकों द्वारा दबंगई करते हुए देखने को मिला। तीन कारों में सवार दर्जनों युवकों ने टोल मांगे जाने पर जमकर उत्पात मचाया। टोलकर्मियों से मारपीट की, उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की। इस घटना में टोल मैनेजर समेत चार कर्मचारी घायल हो गए हैं। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है, जब मेरठ-बागपत हाईवे के बालैनी टोल पर तीन कारों में कुछ युवक पहुंचे। टोलकर्मियों ने जब नियमानुसार उनसे शुल्क मांगा तो युवकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते उन्होंने गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। टोलकर्मियों ने बचने के लिए वहां से भागकर जान बचाई, लेकिन हमलावर उनका पीछा करते हुए प्लाजा परिसर तक घुस आए। इसके बाद दबंग युवकों ने बैरियर, शीशे, कंप्यूटर...