आदित्यपुर, जुलाई 30 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर पुलिस ने टोल ब्रिज पर दबंगई और सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी इंचार्ज के साथ मारपीट के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वहीं, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (जेएच05जेड/5828) को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में बबलू खां के पुत्र सत्यम कुमार (हरहरगुट्टू कृष्णापुरी निवासी), मासूम सिंह का पुत्र सुजल कुमार सिंह (हरहरगुट्टू बाजार रोड), राजकिशोर यादव का पुत्र साहिल यादव (हरहरगुट्टू कृष्णापुरी निवासी), सुरेश कुमार प्रसाद का पुत्र सचिन प्रसाद (हरहरगुट्टू कृष्णापुरी निवासी) एवं दिनेश प्रसाद का पुत्र साहिल यादव (हरहरगुट्टू कृष्णापुर निवासी) शामिल हैं। मालूम हो कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। घटना 25 जुलाई की दोपहर 3.45 ब...