बागपत, जनवरी 14 -- बालैनी। मेरठ-बागपत हाईवे पर बालैनी के समीप बने टोल प्लाजा पर टोल बचाने के चक्कर में भारी संख्या में वाहनों के गांव के अंदर से निकलने से परेशान स्कूल संचालकों ने एनएचएआई और डीएम को पत्र भेजकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मेरठ-बागपत हाईवे पर बालैनी के समीप टोल प्लाजा बना हुआ है। टोल प्लाजा से थोड़ा पहले ही एक रास्ता अमीपुर बालैनी और बाखरपुर बालैनी गांव में जाता है। ये दोनों रास्ते टोल से आगे निकलते है। टोल प्लाजा पर टोल बचाने के चक्कर में भारी संख्या में वाहन चालक वहां से दिन रात गुजरते है। इसी को लेकर अमीपुर बालैनी के धर्म पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज यादव और धर्म इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रधानाचार्य ने एनएचआई के अधिकारियों और डीएम को पत्र भेजकर बताया कि भारी संख्या में वाहनों के यहां से निकलने पर और तेज ह...