भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अवैध उगाही पर लगाम लगाने को लेकर जारी टोल फ्री नंबर पर भागलपुर समेत पूरे बिहार से शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। आलम यह है कि स्कूलों के ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इतना ही नहीं जिलेभर के स्कूलों में अलग-अलग तरह के भ्रष्टाचार तथा अवैध उगाही समेत अन्य तरह की करीब 90 शिकायतें कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में दर्ज कराई गई हैं। इन मामलों में भी बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। दरअसल, बीते 10 दिनों में जिले से इंटर के परीक्षार्थियों से प्रवेश पत्र तथा प्रैक्टिकल की परीक्षा में ज्यादा अंक देने के नाम पर छात्रों से अवैध उगाही की 20 शिकायतें कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में दर्ज कराई गईं। इसके बाद अब तक जिले में ऐसे नौ मामलों की जांच कराने...