देवघर, अक्टूबर 31 -- देवघर, प्रतिनिधि डिजिटल युग में जहां बैंकिंग सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से आसान हो गई हैं, वहीं साइबर ठगों ने भी भोले-भाले लोगों को ठगने के नए तरीके ईजाद कर लिए हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को साइबर थाना में आया। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी लगभग 60 वर्षीय वृद्ध सुधांशु कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। बैंक कार्ड की एक्सपायरी के बाद जानकारी लेने के लिए किए गए एक कॉल ने उनके खाते सेRs.16,508 रुपए गायब कर दिए। सूत्रों के अनुसार, सुधांशु कुमार पिछले 25 वर्षों से देवघर नगर के सत्संग आश्रम में बतौर सेवक कार्यरत हैं। उनके पास पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एटीएम कार्ड है, जो हाल ही में एक्सपायर हो गया था। एटीएम से लेन-देन में दिक्कत होने पर उन्होंने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पीएनबी के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क किया और अपनी समस्या ...